aadhar card upload online – aadhar card Change address
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। आधार कार्ड में Address Change करने का सबसे आसान तरीका।
दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है और उसमें एड्रेस गलत है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही अपना एड्रेस ठीक कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड में जो एड्रेस है, उसको चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों पहले क्या था कि पहले अगर हमारे आधार कार्ड में एड्रेस गलत होता था तो उसको चेंज कराने के लिए हमें आधार सेवा केंद्र पर जाना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आप का एड्रेस गलत होता है तो आज के समय में आप घर बैठे मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं। इसके लिए नया रूल लांच किया गया है तो जो नया प्रोसेस है उसमें मैं आपको सिखाता हूं कि आप अपने आधार कार्ड में जो एड्रेस है, उसको कैसे ठीक करेंगे, कैसे चेंज कर सकते हैं?
तो दोस्तों अगर आपके भी आधार कार्ड में एड्रेस गलत है और उसे आप ठीक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान से पढ़िए। चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप इसे कैसे चेंज कर सकते हैं?
1:- अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI के नया वाला Website पर आपको जाना होगा। मैं उसका लिंक भी यही इस आर्टिकल में पूरे आर्टिकल के सबसे नीचे लास्ट में दे दूंगा। आप उस पर क्लिक करके उस Website पर चले जाएंगे।
तो इस आर्टिकल को पहले बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप पढ़ लीजिए। सबसे नीचे आपको लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप यह सारा काम कर सकते हैं।
2:- जैसे ही मेरे दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें👇
aadhar card – adhaar card update – आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
3:- उसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर डालेंगे। उसके बाद कैप्चा दिखेगा। कैप्चा को फील करेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे।
4:- उसके बाद आप के आधार कार्ड पर जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर 6 अंक का OTP आएगा। ओटीपी डालकर के लॉगिन पर क्लिक करेंगे।
5:- उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा। Update Aadhaar Online उसपर आपको क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें👇
e shram 2022 – e shram card 2022 – e shram card online apply 2022
6:- उसके बाद आपको Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करना है।
7:- उसके बाद आप देखेंगे कि आपको क्या अपडेट करना है जैसे – Name – Date Of Birth – Gender – Address तो हम यहां पर Address Cheng करना चाहते हैं तो Address को सिलेक्ट करेंगे। उसके बाद Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करेंगे।
8:- उसके बाद जो भी आपके आधार कार्ड पर पुराना वाला एड्रेस है, वह आपके सामने आ जाएगा।
9:- उसके बाद एस्क्रोल करके नीचे आएंगे और जो भी आप नया एड्रेस रखना चाहते है उसे आप यहां पर जो नया एड्रेस रखना चाहते हैं, वहां पर भर देंगे।
मतलब जो भी एड्रेस में गलती है उसे वहां पर भर देंगे और जो एड्रेस में सही है, उसको सही-सही भर देना है। उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
इसे भी पढ़ें👇
bajaj finserv personal loan 2022 – bajaj finserv loan apply 2022
10:- उसके बाद स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो हम एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो हमें एक आईडी प्रूफ देना होगा तो आईडी प्रूफ में आप Select करेंगे कि क्या देना चाहते हैं तो जैसे आप वोटर आईडी कार्ड और भी काफी सारा Options है Select करेंगे। उसके बाद अपलोड करेंगे। उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
11:- उसके बाद आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कराना चाहते हैं। ऑनलाइन तो आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा। वह भी ऑनलाइन ही करना होगा। तो टीकमार्क लगाएंगे। उसके बाद मैं पेमेंट पर क्लिक करके आपको ₹50 का पेमेंट कर देना है।
12:- जैसे ही आप पेमेंट सक्सेसफुल कर देंगे तो उसके बाद यह ऑटोमेटिक ही नेक्स्ट स्टेप में ले जाएगा और आपके सामने 1pdf आएगा। उसे आपको डाउनलोड करके रख लेना है और अब आपका काम हो गया। अब आपको वेट करना है। 12 से 24 घंटे तक और आपके पास जो आधार कार्ड है, उसमें नया वाला एड्रेस ऐड कर दिया जाएगा। उसके बाद आप चाहे तो यहीं से आकर के नया वाला आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसने नया वाला एड्रेस होगा।
13:- तो दोस्तों अब आपका काम हो गया है। अब चलिए मैं आपको UIDAI के नया वाला Website का Link नीचे दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे। UIDAI के नया वाला वेबसाइट पर चले जाएंगे और वहां पर जाकर यह सभी काम कर सकते हैं।
( Original UIDAI WEBSITE )
Aadhaar Address Cheng Link👇
https://myaadhaar.uidai.gov.in/
तो दोस्तों इस तरीके से अगर आप के आधार कार्ड में एड्रेस गलत है तो आप उसे ठीक कर सकते हैं। ऑनलाइन ही आप नया एड्रेस उसमें ऐड कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने में कोई भी प्रॉब्लम अगर आए तो मैं इसके ऊपर कंप्लीट वीडियो बनाया हूं। मेरा एक YouTube पर चैनल है ( P K C HELP ) मैं उस चैनल का Link भी यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे। मेरे चैनल पर चले जाएंगे और वहां पर जाकर के वीडियो भी देख सकते हैं। मैं स्टेप बाय स्टेप बताया हूं कि आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज कर सकते हैं।
YouTube
( P K C HELP ) Channel Link👇
तो दोस्तों आप इस तरीके से अपने आधार कार्ड में एड्रेस गलत है तो उसे ठीक कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा। अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस गलत हो तो उसे ठीक कर सके।
Thank you