aadhar card change photo – आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें?
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने का सबसे आसान तरीका।
दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में। किसी भी तरह का कोई भी मिस्टेक होता है तो आज की डेट में आप ऑनलाइन उसे ठीक कर सकते हैं। चाहे वह किसी भी तरह का कोई भी प्रॉब्लम हो। चाहे नाम अपडेट कराना हो, डेट ऑफ बर्थ जेंडर फोटो या फिर कुछ भी चेंज कर आना हो। आप Easy तरीके से चेंज करा सकते हैं।
दोस्तों कई बार क्या होता है कि जब भी हम आधार कार्ड बनवाते हैं तो उसमें फोटो बिल्कुल बेकार आता है। उस फोटो को देखते हैं तो हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है तो दोस्तों अगर आपके भी आधार कार्ड में ऐसा फोटो है। बिल्कुल भी वह फोटो आपको पसंद नहीं है। आप उसे चेंज करना चाहते हैं तो बिल्कुल चेंज कर सकते हैं। वह भी ऑनलाइन आप अपने घर बैठे हुए।
तो दोस्तों अगर आप का भी आधार कार्ड बना हुआ है और उसमें फोटो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। आपको बिल्कुल भी वह फोटो पसंद नहीं है और आप उसे चेंज करना चाहते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको Step By बताता हूं कि आप उसे कैसे चेंज कर सकते हैं?
1:- दोस्तों अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करने के लिए हमें UIDAI के नया वाला website पर जाना होगा। उस website का लिंक भी मैं इस आर्टिकल के सबसे नीचे लास्ट में दे दूंगा तो सबसे पहले आप बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप पढ़ लीजिए। समझ लीजिए। उसके बाद इस आर्टिकल के सबसे नीचे Link मिलेगा। आप उस पर जा कर के अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको उनके Website पर जाना होगा।
2:- दोस्तों जैसे ही मेरे दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Options आएगा। Get Aadhaar और उसी में एक Options दिखेगा। Book An Appointment तो आपको Book An Appointment पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें👇
aadhar card upload online – aadhar card Change address
3:- जैसे उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट आ जाएगा कि आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या-क्या अपडेट कर सकते हैं। जैसे नाम एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल, आईडी, डेट ऑफ बर्थ जेंडर और फोटो तो यहां पर आप देख सकते हैं कि फोटो भी चेंज कर सकते हैं तो नीचे अपना City Select करेंगे और Proceed to book Appointment पर क्लिक करेंगे।
4:- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे। कैप्चा दिखेगा। कैप्चा को फील करेंगे और Generate OTP पर क्लिक करना है।
इसे भी पढ़ें👇
aadhar card – adhaar card update – आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
5:- उसके बाद आप जो भी मोबाइल नंबर दिए होंगे उस पर 6 अंक का OTP आएगा। OTP को डालकर के Verify OTP पर क्लिक करेंगे।
6:- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। उसमें आपको सभी डिटेल्स भरना होगा। जैसे सबसे पहले अपना आधार नंबर उसके बाद अपने आधार कार्ड पर जो भी नाम है, वह नाम डालेंगे। उसके बाद डॉक्युमेंट टाइप में डॉक्यूमेंट ही रहने देंगे। उसके बाद State Select करेंगे। City Select करेंगे। उसके बाद आपको अपना आधार सेवा केंद्र Select करना होगा। जो भी आपके City में आधार सेवा केंद्र है, उसको Select करेंगे। उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
7:- उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगा कि आप क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे नाम एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फिर फोटो तो हम फोटो के सामने जो टिक मार्क का ऑप्शन है, उसमें टीकमार्क लगाएंगे। उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
8:- जैसी Next करेंगे तो आपके सामने Date Select करने का Options आएगा तो आप अपना Date Select करेंगे और Time Select करेंगे। इस Date और इस Time को आपको अपने आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां पर जा कर के ही फोटो अपडेट किया जा सकता है। तो हम वहां पर Date Select करेंगे। Time Select करेंगे। उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।
9:- उसके बाद जो भी आप डिटेल्स भरे होंगे, आपके सामने आ जाएगा। आप उसे देखेंगे। अगर लगता है कि सब कुछ ठीक है तो नीचे Submit बटन दिखेगा। Submit पर क्लिक करेंगे।
10:- उसके बाद आपके सामने एक Options आएगा Application Form तो आपको Application Form पर क्लिक करना है।
11:- जैसे ही Application form पर क्लिक करेंगे तो आपका Book An Appointment बुक हो गया। अब आपको कुछ नहीं करना है और आपके सामने 1PDF आएगा। उस PDF को आप को डाउनलोड करके रख लेना है और जो भी आप Time Select किए थे, जो भी Date Select किए थे। उस Time और उस Date को आपको अपने आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और वहां पर जाकर आप फोटो चेंज करा सकते हैं
दोस्तों यहां पर Book An Appointment बुक करने में कभी कभी पैसा भी लगता है। लेकिन दोस्तों कभी कभी फ्री भी रहता है तो यहां पर फ्री था तो मैं फ्री बताया। अगर आपको चार्जर मांगता है तो आपको कुछ चार्ज भी देना होगा तब जाकर की Book An Appointment बुक हो पाएगा।
12:- तो दोस्तों अब चलिए मैं UIDAI के नया वाला Website का Link भी यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे और इनके Website पर चले जाएंगे और जो Step बताया इन Step को कर करके आप अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं।
Official
UIDAI New Website Link👇
दोस्तों ऊपर मैं लिंक दे दिया हूं। आप उस पर क्लिक करके इनके वेबसाइट पर चले जाएंगे और फोटो अपडेट कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने में कोई भी प्रॉब्लम आता है तो मैं इसके ऊपर कंप्लीट वीडियो बनाया हूं। मेरा एक YouTube पर चैनल है ( P K C HELP ) मैं उस चैनल का लिंक भी दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके मेरे चैनल पर चले जाएंगे और वहां पर वीडियो भी देख सकते हैं। मैं वीडियो बनाया हूं कि आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज किया जाता है तो आप वीडियो देख सकते हैं और चेंज कर सकते हैं।
( P K C HELP ) YouTube Channel Link👇
तो दोस्तों आप इस तरीके से आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज कर सकते हैं तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज कर सके।
Thank you