Acko Bike Insurance – बाइक इंश्योरेंस कैसे लें?
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। बाइक इंश्योरेंस कैसे लिया जाता है। बाइक इंश्योरेंस लेने का क्या फायदा है, क्या नुकसान है क्या हमें लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए?
दोस्तों आज के Date में हम देखें तो हर घर में आपको बाइक देखने के लिए मिलेगा और बाइक इंश्योरेंस लेने के लिए काफी सारे लोग इधर-उधर का चक्कर लगाते हैं। एजेंट के पास जाते हैं फिर भी उनको बाइक इंसुरेंस नहीं मिलता है क्योंकि लोगों के पास सही जानकारी नहीं है जबकि आप घर बैठे बाइक इंश्योरेंस ले सकते हैं और इसके लिए कहीं भी आपको नहीं जाना है। और यह सारा काम आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम यही समझने वाले हैं कि बाइक इंश्योरेंस घर बैठे कैसे लिया जाता है और कौन सा कंपनी सबसे बेस्ट है बाइक इंश्योरेंस के मामले में।
दोस्तों वैसे तो मार्केट में काफी सारे कंपनी है जो कि घर बैठे आपको बाइक इंश्योरेंस देते हैं, लेकिन जो सबसे बेस्ट बाइक इंश्योरेंस कंपनी है, वह कंपनी है। Acko bike insurance
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम Acko बाइक इंश्योरेंस से बाइक इंश्योरेंस लेना सीखेंगे, लेकिन उससे पहले हमें यह समझना होगा।
1:- बाइक इंश्योरेंस क्या होता है?
2:- बाइक इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है?
4:- बाइक इंश्योरेंस कैसे लें?
1:- बाइक इंश्योरेंस क्या होता है?
▪︎ दोस्तों बाइक इंश्योरेंस हो या फिर कार इंश्योरेंस ओ या फिर हेल्थ इंश्योरेंस इन सब का मतलब होता है कि अगर आपके साथ कोई भी छती पहुंचता है, आपको किसी भी तरह का नुकसान होता है तो उसका भरपाई कंपनी करती है। जिस कंपनी से आप इंश्योरेंस लिए हैं।
2:- बाइक इंश्योरेंस लेना क्यों जरूरी है?
▪︎ बाइक इंश्योरेंस का यह फायदा है कि अगर आप बाइक इंश्योरेंस ले लेते हैं और अगर आपके बाइक के साथ कोई भी हादसा होता है। आपका बाइक चोरी हो जाता है या फिर आप को बाइक चलाते समय अगर आपको भी चोट आता है तो यह सारा खर्च बाइक इंश्योरेंस कंपनी उठाती है। आपके ऊपर कोई भी बोझ नहीं लगता है।
▪︎ साथ के साथ आप अपने Bike को ले करके कहीं भी जाते हैं तो कोई भी पुलिस वाला आप को पकड़ता है तो सबसे पहले बाइक इंश्योरेंस के बारे में पूछता है तो अगर आप बाइक इंश्योरेंस ले लेते हैं तो आप बेझिझक जहां चाहे वहां जा सकते हैं। आपको कोई भी रोक टोक नहीं करेगा क्योंकि आप बाइक इंश्योरेंस लिए हुए हैं। यही दूसरे लोगों की बात करें, जिनके पास बाइक इंश्योरेंस नहीं होता है तो पुलिस उनसे लंबी पूछताछ करती है और सलाह भी देती है कि आप बाइक इंश्योरेंस ले ले
अगर आपके पास बाइक इंश्योरेंस नहीं होता है तो पुलिस आप पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाती है तो आप जुर्माना से भी बचेंगे और आपकी सेफ्टी भी बनी रहेगी।
3:- बाइक इंश्योरेंस कैसे लें?
▪︎ तो दोस्तों अब चलिए मैं आपको सिखाता हूं कि acko बाइक इंश्योरेंस कैसे लिया जाता है?
▪︎ दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको Acko बाइक इंश्योरेंस वेबसाइट पर जाना होगा। इसका Link मैं यहीं पर दे देता हूं। आप इस पर क्लिक करके सीधा Acko बाइक इंश्योरेंस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Acko Bike Insurance – Online Link👇
https://mdeal.in/c_4Vb9y
▪︎ वहां पर आपको बाइक इंश्योरेंस का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे।
▪︎ उसके बाद बाइक इंश्योरेंस करवाने के लिए सबसे पहले आपके बाइक का नंबर मांगा जाएगा। हो सकता है कि अगर आपके पास पहले से बाइक इंश्योरेंस हो और वह एक्सपायर हो गया हो तो उसका भी डिटेल मांगा जा सकता है। लेकिन मोस्टली आपके बाइक का नंबर मांगा जाएगा। उसी से वह पता कर लेते हैं कि यह कौन सा बाइक है। क्या नाम है, क्या मॉडल है, कितना पुराना बाइक है तो आप वहां पर बाइक का नंबर डालेंगे।
इसे भी पढ़ें👇
Fibe App Loan – Fibe App से लोन कैसे लें?
▪︎ उसके बाद आप अगले स्टेट में चले जाएंगे। उसके बाद बीमा प्राइस वहां पर दिखाया जाता है वहां पर आपका कुछ डिटेल मांगा जाएगा। जैसे आपका नाम आपका मोबाइल नंबर और आपका एड्रेस तो यह सभी डिटेल वहां पर ऐड करेंगे और बीमा का जो प्राइस है वह अपने हिसाब से सेलेक्ट करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप अगले स्टेट में चले जाएंगे और वहां पर जो बीमा का प्राइस है, वह पेमेंट करना होगा तो आप पेमेंट किसी से भी कर सकते हैं। आप अपने डेबिट कार्ड से नेट बैंकिंग से यूपीआई से जिसे चाहे आप वहां पर पेमेंट करेंगे।
▪︎ आप जैसे ही बीमा का पेमेंट कर देते हैं तो आपका बाइक इंश्योरेंस आज से ही शुरू हो गया और एक्टिवेट हो गया है जो बाइक इंश्योरेंस आप लिए हैं। उसका पीडीएफ आप वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं और इसको भी आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं और आप चाहें तो किसी भी शॉप पर जा करके उसको निकलवा भी सकते हैं।
▪︎ उसके बाद दोस्तों अब अगर आप अपनी बाइक को लेकर के कहीं भी जाते हैं तो आपको कोई भी पुलिस वाला नहीं रोकगा। अगर कोई भी पुलिस वाला रोकता है तो आप जो PDF में डाउनलोड करके रखे हैं, बाइक इंसुरेंस उसको दिखा सकते हैं। यह पूरी तरीके से वैलिड है और आप आगे जा सकते हैं। आप पर कोई भी चालान नहीं लगेगा।
▪︎ इसके अलावा अब आपका बाइक अगर चोरी हो जाता है, एक्सीडेंट हो जाता है। किसी भी तरीके का हादसा हो जाता है। बाइक चलाते समय अगर आपको भी चोट लगता है तो यह सारी खर्च बाइक इंश्योरेंस कंपनी उठाएंगे और आप पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा।
तो दोस्तों यह है बाइक इंश्योरेंस आप को इस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं और इसे ले सकते हैं। आप अपनी जिंदगी को आसान कर सकते हैं।
Thank you..