axis bank zero balance account – axis bank savings account
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। Axis Bank में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का सबसे आसान तरीका।
दोस्तों अगर आपके पास Axis Bank में अकाउंट नहीं है और आप Axis Bank में बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही Axis Bank में अकाउंट ओपन कर सकते हैं
तो दोस्तो आज के आर्टिकल में हम यही सीखने वाले हैं कि Axis Bank में ऑनलाइन Seving अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है। दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं कि अगर आप Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो सबसे पहले आपको इनका रूल समझ लेना चाहिए कि Axis Bank में कौन-कौन अकाउंट ओपन कर सकता है। कितना पैसा लगेगा। कितना पैसा मेंटेन करना होगा। पासबुक चेक बुक आपको कैसे मिलेगा तो यह सभी चीज हम इनका रूल पहले समझ लेते हैं। उसके बाद हम Live Proof Axis Bank में अकाउंट ओपन करना भी सीखेंगे तो सबसे पहले चलिए हम इनका रूल समझते हैं
जैसे…
1:- Axis Bank में कौन-कौन अकाउंट ओपन कर सकता है?
2:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
3:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करने पर कितना पैसा लगता है?
4:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो कितना पैसा उसमें रखना होता है?
5:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करने पर हमें क्या-क्या फायदा मिलता है?
6:- Axis Bank में अकाउंट ओपन कैसे करें?
1:- Axis Bank में कौन-कौन अकाउंट ओपन कर सकता है?
1:- दोस्तों अगर हम बात करें कि Axis Bank में कौन-कौन अकाउंट ओपन कर सकता है तो मैं आपको बता दूं कि Axis Bank में हर कोई अपना अकाउंट ओपन कर सकता है। चाहे आप कहीं पर जॉब करते हैं। बिजनेस मैंने डॉक्टर हैं, वकील हैं। कृषि का काम करते हैं, कोई भी काम करते हैं। आप Axis Bank में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आप जॉब नहीं भी करते हैं। कोई भी जॉब नहीं करते तो भी आप Axis Bank में अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
bajaj card online apply – bajaj card kaise banwaye
2:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
1:- दोस्तों अगर हम बात करें कि Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए तो दोस्तों अगर आप Axis Bank में अकाउंट ओपन करेंगे तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड होना चाहिए। बस यह दो ही डॉक्यूमेंट लगता है और आप भी Easy तरीके से Axis Bank में अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
3:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करने पर कितना पैसा लगता है?
1:- दोस्तों अगर हम बात करें कि Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो कितना पैसा लगेगा। अकाउंट ओपन करते समय तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Axis Bank में 4 तरह का अकाउंट ओपन किया जाता है जिससे मैं आपको EasyAccess में बता रहा हूं कि EasyAccess में अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको इसमें ₹15000 लगेगा। शुरू में जब अकाउंट ओपन करेंगे तब ₹15000 उसमें डालेंगे उसके बाद उस पैसे को आप तुरंत साथ के साथ निकाल भी सकते हैं
2:- दोस्तों Axis Bank में एक जीरो बैलेंस अकाउंट भी है। उसमें कोई भी पैसा आपको नहीं लगता है, लेकिन उसमें काफी तरह का पाबंदी है। इसलिए मैं आपको वह नहीं बता रहा हूं और उसके लिए आपको Branch भी जाना होगा तो दोस्तों यह 15000 वाला है। काफी अच्छा है ₹15000 आपको शुरू में ही देना होता है। उसके बाद आप उस पैसे को निकाल सकते हैं तो मेरा मानना है कि आप इस वाले में अकाउंट ओपन करें तो काफी अच्छा है और इसमें काफी आपको Offer भी मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें👇
sbi account opening – yono sbi account opening
4:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो कितना पैसा उसमें रखना होता है?
1:- दोस्तों अगर हम बात करते हैं कि Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो इसमें पैसा रखना होता है या नहीं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आप Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो कुछ इसमें पैसा भी रखना होता है। अगर आप गांव से हैं तो आपको ₹2500 रखना होता है अगर आप शहर से हैं तो 5000 होता है और अगर आप मेट्रो सिटी से हैं तो आपको ₹10000 रखना होता है।
5:- Axis Bank में अकाउंट ओपन करने पर हमें क्या-क्या फायदा मिलता है?
1:- दोस्तों अगर हम बात करें कि Axis Bank में अकाउंट ओपन करते हैं तो इसमें क्या-क्या फायदा मिलता है तो दोस्तों इसमें काफी सारा फायदा मिलता है। सबसे पहला फायदा कि आपका चेक बुक पासबुक और एटीएम कार्ड आपके घर पर ही आ जाता है। आपको एक बार भी ब्रांच नहीं जाना होता है।
2:- इसके अलावा अगर आप Axis Bank में अकाउंट ओपन कर लेते हैं और इसे अमेजॉन पर शॉपिंग करते हैं तो आपको 3% का हमेशा कैशबैक मिलेगा।
3:- इसके अलावा इसमें आपको 500000 का एक्सीडेंट कवर आपको मिलता है।
4:- इसके अलावा और भी आपको काफी सारा फायदा मिलता है। जब आप इनके वेबसाइट पर जाएंगे अकाउंट ओपन करते समय तो वहां पर काफी सारा Offer आपको मिलता है। आपको देखने के लिए मिलेगा। हालांकि यह कई बार चेंज होते रहता है तो आप जब भी वहां पर अकाउंट ओपन करेंगे Axis Bank में तो उनके वेबसाइट पर सभी चीजें मेंशन किया रहता है तो आप उनके बारे में Red कर लेंगे। उसके बाद अकाउंट ओपन करेंगे।
6:- Axis Bank में अकाउंट ओपन कैसे करें?
1:- दोस्तों अब हम बात करें कि Axis Bank में कैसे आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको Axis Bank के Official Website पर जाना होगा। दोस्तों उसका Link भी मैं यहीं पर दे देता हूं। आप लिंक पर क्लिक करके Axis Bank के Website पर चले जाएंगे और वहां पर अकाउंट ओपन करेंगे।
Official Axis Bank Website Link👇
दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं कि अगर आपको Axis Bank में अकाउंट ओपन करने पर कोई भी प्रॉब्लम आता है तो मैं इसके ऊपर कंप्लीट वीडियो बनाया हूं। मेरा एक YouTube पर चैनल है ( P K C VLOGS ) मैं उस चैनल का Link भी यहीं पर दे दूंगा। आप उस पर क्लिक करके मेरे चैनल पर चले जाएंगे और वहां पर आप वीडियो भी देख सकते हैं कि Axis Bank में कैसे अकाउंट ओपन किया जाता है ऑनलाइन!
( P K C VLOGS ) YouTube Channel Link👇
https://youtube.com/c/PKCVLOGSP
तो दोस्तों यह है Axis Bank का Rules और आप इस तरीके से Axis Bank में अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी Axis Bank में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकें।
Thank you…