fi money bank account opening 2022 – how to open fi money account 2022
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं fi money zero balance savings account open कराने का सबसे आसान तरीका
तो दोस्तों अगर आप भी fi money zero balance savings account open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके रूल को आप को समझना होगा
जिस तरीके से हम किसी भी बैंक में खाता ओपन काराते हैं ठीक उसी तरीके से हम fi money zero balance savings account open करा सकते हैं।
जिस तरीके से किसी भी बैंक में खाता ओपन कराया जाता है, उसमें आपको एक ATM कार्ड भी मिलता है। ठीक उसी तरीके से Fi money में भी हमें एक ATM कार्ड मिलता है और उससे हम Market में किसी भी ATM मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
उस ATM कार्ड को हम हर जगह यूज कर सकते हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी Fi Money में Account Open कराना चाहते हैं तो सबसे पहले इनके Rules को समझिए। इनके Rules मैं आपको Step बाय Step बताता हूं
जैसे।
1:- Fi Money में अकाउंट कौन-कौन ओपन कर आ सकता है?
2:- Fi Money में अकाउंट ओपन कराने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
3:- Fi money अकाउंट में हम जो पैसा रखते हैं उस पर कितना पर्सेंट % का ब्याज हमें मिलता है।
4:- Fi Money ATM कार्ड से हम कौन कौन से बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते हैं?
5:- Fi Money में अकाउंट ओपन कराने पर कौन-कौन से चार्ज लगता है?
6:- Fi Money अकाउंट में हमें कितना पैसा Minimum उसमें रखना होता है?
7:- Fi Money से हम कितने तरह का पेमेंट कर सकते हैं?
1:- Fi Money में अकाउंट कौन-कौन ओपन कर आ सकता है?
1:- Fi Money में अकाउंट कोई भी ओपन करा सकता है। अगर आप एक नॉर्मल आदमी हैं। कहीं पर जॉब करते हैं तो भी आप Fi Money में अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
2:- अगर आप बिजनेसमैन है आप अपना खुद का बिजनेस करते हैं तो भी आप Fi Money में अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
3:- Fi money में अकाउंट ओपन करने के लिए कहीं पर भी आपको जाना नहीं पड़ेगा। आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं। इसका एक एप्लीकेशन है Fi money उसका लिंक मैं आपको आर्टिकल के सबसे नीचे लास्ट में दे दूंगा। आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड करेंगे और आप अपने मोबाइल से ही अकाउंट ओपन करेंगे मतलब यह सब काम आप अपने मोबाइल फोन पर ही कर सकते हैं। आपको कहीं पर भी जाने का जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Paytm account kaise banaye 👇👇
paytm account kaise banaye 2022 – पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं 2022
2:- Fi Money में अकाउंट ओपन कराने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
1:- अगर आप एक नॉर्मल आदमी हैं, कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको पैन कार्ड आधार कार्ड देना होगा। इसी के बेसिस पर आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
2:- अगर आप एक बिजनेसमैन है तो भी आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड देना होगा। इसी के बेस पर अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
3:- अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड है तो भी आप अकाउंट ओपन करा सकते हैं और बाद में जब आपके पास पैन कार्ड बन जाए तो पैन कार्ड ऐड कर सकते हैं।
3:- Fi money अकाउंट में हम जो पैसा रखते हैं उस पर कितना पर्सेंट % का ब्याज हमें मिलता है।
1:- Fi money में जो भी पैसे हम रखते हैं उस पर 2.5% का ब्याज हमें मिलता है। 2.5% का इंटरेस्ट मिलता है।
4:- Fi Money ATM कार्ड से हम कौन कौन से बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते हैं?
1:- Fi money में अकाउंट ओपन कराने पर जो भी हमें डेबिट कार्ड (ATM) मिलता है उसको हम कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
2:- उस डेबिट कार्ड ( ATM ) से मार्केट में लगे किसी भी कंपनी का ATM मशीन से हम पैसा निकाल सकते हैं।
लेकिन इसमें भी एक Rules है
3:- अगर आप Federal बैंक के ATM मशीन से पैसा निकालते हैं तो यह लाइफ टाइम फ्री है और इस पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
4:- इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM मशीन से अगर आप पैसा निकालते हैं तो एक महीना में 5 बार आप निकाल सकते हैं। उसके अलावा आप निकालेंगे तो हर बार आपको ₹20 चार्ज देना होगा।
5:- इसके अलावा इस डेबिट कार्ड का फायदा यह है कि इससे आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं। अगर आपको प्ले स्टोर से कोई भी बुक चाहिए। कोई भी पैड ऐप चाहिए या फिर विदेशों में भी पैसा भेजना हो तो आप इसे भेज सकते हैं।
5:- Fi Money में अकाउंट ओपन कराने पर कौन-कौन से चार्ज लगता है?
1:- Fi money में अकाउंट ओपन करने पर हमें किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लगता है। इसमें कोई हिडन चार्ज भी नहीं है जीरो बैलेंस पर हम अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इसमें मतलब शुरू में आपको कोई भी पैसा देने का जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें
Phone pe account kaise banaye
6:- Fi Money अकाउंट में हमें कितना पैसा Minimum उसमें रखना होता है?
1:- Fi money अकाउंट में हमें कोई भी पैसों का लिमिट नहीं है। आप अगर जीरो बैलेंस भी रखते हैं। मतलब अपने अकाउंट में कोई भी पैसा नहीं रखते हैं तो भी आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। मतलब जब आपके पास पैसे आ जाए तो आप उस में रख सकते हैं और जितना भी पैसा रखे हैं, उसमे सारा का सारा आप निकाल सकते हैं तो इसमें किसी भी तरह का कोई भी लिमिट नहीं है। हम जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं जीरो बैलेंस पर कोई भी चार्ज हमें नहीं लगेगा।
7:- Fi Money से हम कितने तरह का पेमेंट कर सकते हैं?
1:- Fi money से पेमेंट करने का बहुत सारा ऑप्शन से जैसे इसका ATM कार्ड है, उससे मैं आपको बता चुका हूं कि पैसा कैसे निकाल सकते हैं?
2:- इसके अलावा Fi money app से भी हम पेमेंट कर सकते हैं ऑनलाइन ही।
जिस तरीके से Paytm Google pay phonepe यूज करके हम पेमेंट कर सकते हैं, सभी तरह का उसी तरीके से Fi money App से भी पेमेंट किया जाता है जैसे।
जैसे किसी भी तरह का QR कोड को स्कैन करके पेमेंट किया जा सकता है।
किसी भी कंपनी के बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जा सकता है।
किसी के मोबाइल नंबर से भी पैसा भेजा जा सकता है।
आप UPI I’d से भी पैसा दे सकते हैं?
तो दोस्तों यह है Fi money का Rules अगर आप अकाउंट ओपन कर आना चाहते हैं तो आप बिल्कुल करा सकते हैं और मैं कहूंगा कि यह सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लगता है तो आप बिल्कुल Easy तरीके से आप अपने फोन से ही अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Fi money में अकाउंट ओपन कराने के लिए सबसे पहले आपको इसका ओरिजिनल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा तो मैं इसका डाउनलोड लिंक दे देता हूं। आप यहां पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Original
Fi Money app link 👇👇
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइएगा।
इसके अलावा आप किसी और बैंक अकाउंट में खाता ओपन करना चाहते हैं तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा। मैं उसके बारे में आपको बताऊंगा। बिल्कुल इजी तरीके से स्टेप बाय स्टेप तो आप उसमें भी अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
Ggfhgf