flexpay app 2022 – flexpay app review 2022 – flex pay se loan kaise lete hain 2022
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। 2022 में Flexpay से लोन लेने का सबसे आसान तरीका।
अगर आपको पैसे का जरूरत है और आपके पास पैसा नहीं है। आप किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं चाहते तो आज के डेट में आप लोन ले सकते हैं और जब आपके पास पैसे आ जाए तो उस पैसे को वापस भी कर सकते हैं।
तो अगर आपको भी लोन का जरूरत है तो इस आर्टिकल में मैं आपको Flexpay के बारे में बताने वाला हूं। flexpay से आप लोन ले सकते हैं और जब पैसे आ जाए तो उसे वापस भी कर सकते हैं
दोस्तों Flexpay में हमें ₹2,00,000 तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है। उसको हम कहीं पर भी शॉपिंग करेंगे तो QR कोड को स्कैन करके शॉपिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन भी ऑफलाइन भी और अगर आपको पैसे का जरूरत है तो उसको बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करके यूज कर सकते हैं। मतलब इसमें सबसे अच्छा बात यह है कि आप जैसे चाहे वैसे इस पैसे को यूज कर सकते हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी Flexpay से लोन लेना चाहते हैं, उनका क्रेडिट लिमिट अप्लाई करना चाहते हैं। तो सबसे पहले इसके Rules को हम समझते हैं
जैसे।
1:- Flexpay से कौन-कौन लोन ले सकता है?
2:- Flexpay से कितना तक का लोन मिलता है?
3:- Flexpay में कितना पर्सेंट % ब्याज लगता है?
4:- Flexpay में लोन लेने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है?
5:- Flexpay कितने समय तक का लोन देता है?
6:- Flexpay में हिडन चार्ज कितना लगता है?
7:- Flexpay लोन को हम कैसे कैसे यूज कर सकते हैं?
1:- Flexpay से कौन-कौन लोन ले सकता हैं ( flexpay app 2022 )
1:- Flexpay से कोई भी लोन ले सकता है। अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो भी आप लोन ले सकते हैं
2:- अगर आप बिजनेसमैन हैं आपका खुद का बिजनेस है तो भी आप लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Flipcash app से लोन कैसे लें?
https://pkchelp.com/flip-cash-loan-app-2022-flip-cash-loan-kaise-le-2022/
2:- Flexpay से कितना तक का लोन मिलता है? ( flexpay app 2022 )
1:- Flexpay में 10,000 से लेकर के 200000 तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है जिसको हम कहीं पर भी अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं।
3:- Flexpay में कितना पर्सेंट % ब्याज लगता है? ( flexpay app 2022 )
1:- Flexpay से लोन लेने पर 36% का ब्याज लगता है।
4:- Flexpay में लोन लेने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है?
1:- अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको पैन कार्ड देना होगा। आधार कार्ड देना होगा और जहां पर भी जॉब करते हैं, वहां का डिटेल्स देना होगा। जैसे किस कंपनी में जॉब करते हैं, वहां पर कितना सैलरी है। कितना समय से जॉब कर रहे हैं और आपको पैसा कैसे मिलता है। मतलब बैंक अकाउंट में या फिर कैश यह डिटेल्स देना होगा।
2:- अगर आप बिजनेसमैन हैं आपका खुद का बिजनेस है तो आपको पैन कार्ड आधार कार्ड इसके अलावा जो भी आपका पर्सनल बिजनेस है, उसके बारे में बताएंगे। आप क्या करते हैं, आपका बिजनेस कितना बड़ा है? आपका इनकम कितना है तो यह डिटेल्स आपको देना होगा?
5:- Flexpay कितने समय तक का लोन देता है?
1:- अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं, सैलरीड पर्सन है तो आपको 3 Months से लेकर के 10 Months तक का लोन दिया जाएगा।
2:- अगर आप बिजनेसमैन हैं, आपका खुद का बिजनेस है तो यही रुल आप पर भी लागू होता है। 3 Months से लेकर के 10 Months तक के समय तक के लिए लोन ले सकते हैं।
6:- Flexpay में हिडन चार्ज कितना लगता है?
1:- Flexpay से लोन लेने पर सबसे अच्छा बात यह है कि इसमें आपको कोई Hidden चार्ज नहीं देना होता है। चाहे आप सैलरीड पर्सन है तो भी या फिर अगर आप बिजनेसमैन है तो भी इसमें किसी भी तरह का कोई भी Hidden चार्ज नहीं है और यह सबसे अच्छा बात है।
इसे भी पढ़ें
mPokket से लोन कैसे लें?
https://pkchelp.com/mpokket-loan/
7:- Flexpay लोन को हम कैसे कैसे यूज कर सकते हैं?
1:- Flexpay में जो भी हमें लोन मिलता है उसको हम अपने मन के हिसाब से किसी भी तरीके से यूज कर सकते हैं। इसमें आपको क्रेडिट लिमिट मिलता है। उसको आप कहीं पर भी शॉपिंग करते हैं तो यूज कर सकते हैं। QR कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं
2:- इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि इस पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके मैं अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं। अपने बैंक का अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे और आप जहां चाहे वहां पर यूज कर सकते हैं।
3:- इसके अलावा आप इस पैसे को UPI के द्वारा भी यूज कर सकते हैं। UPI I’D के द्वारा जहां मर्जी वहां पर शॉपिंग करेंगे या फिर जैसे मर्जी वैसे यूज़ करना चाहे उसको यूज कर सकते हैं।
अब चलिए मैं आपको बताता हूं। Flexpay app कैसे डाउनलोड करेंगे, इसको डाउनलोड करने के लिए इसका Original Link मैं यहीं पर दे देता हूं। आप इस पर क्लिक करेंगे। उसके बाद डाउनलोड कर लेंगे।
Original
Flexpay App link 👇👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.india.upi.flexpay&hl=en_GB&gl=IN
तो दोस्तों यह है Flexpay से क्रेडिट लिमिट लेने का इनका रूल्स और इस तरीके से आप ले सकते
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अगर आप इसे लोन लेना चाहते हैं तो बिल्कुल इजी तरीके से ले सकते हैं और जब आपके पास पैसे हो जाए तो उसे वापस भी कर सकते हैं
इसके अलावा इस वेबसाइट पर और भी काफी ऐसे एप्लीकेशन है जिस से लोन लेने का प्रोसेस बताया गया है तो इस वेबसाइट पर और भी आर्टिकल है। उनको भी आप पढ़ सकते हैं और लोन ले सकते हैं।
या फिर आपके मन में कोई ऐसा एप्लीकेशन है जिससे आप लोन लेना चाहते हैं तो मेरे को कमेंट करके बताइएगा। मैं उसका रिव्यू करूंगा और आपको उससे लोन लेने का कंपलीट प्रोसेस बताऊंगा।