Flexsalary Personal Loan – Flexsalary से लोन कैसे लें?
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। Flexsalary से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है और लोन कैसे लिया जाता है?
दोस्तों अगर आपको कभी भी इमरजेंसी में पैसों का जरूरत पड़ता है। अगर आपको Instant पैसे चाहिए तो आप Flexsalary instant पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं और उस पैसे को साथ के साथ ही अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यही सिखाने वाला हूं कि Flexsalary App पर लोन कैसे Apply किया जाता है और उस पैसे को बैंक में कैसे ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन दोस्तों उससे पहले हमें यह समझना होगा कि Flexsalary से कौन-कौन लोन ले सकता है। क्या क्राइटेरिया है। कौन कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए। लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है, लेट होते हैं तो कितना हमें चार्ज देना होगा तो यह सभी चीजें पहले हम समझ लेते हैं। उसके बाद हम Live Proof लोन अप्लाई करना सीखेंगे।
तो चलिए समझते हैं जैसे…
1:- Flexsalary App से कौन-कौन लोन ले सकता है?
2:- Flexsalary App से कितना तक का लोन ले सकते हैं?
3:- Flexsalary App से लोन लेने के लिए हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
4:- Flexsalary App से लोन लेने पर कितना पर्सेंट का ब्याज लगाया जाता है?
5:- Flexsalary App से कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं?
6:- Flexsalary App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस और GST चार्ज कितना लगता है?
7:- Flexsalary App से लोन लेना चाहिए या नहीं?
8:- Flexsalary App से लोन कैसे लें?
1:- Flexsalary App से कौन-कौन लोन ले सकता है?
▪︎ Flexsalary instant पर्सनल लोन देते हैं। और यह सिर्फ सैलरीड पर्सन के लिए हैं। तो अगर आप जॉब करते हैं, चाहे किसी भी तरह का जॉब करते हैं। प्राइवेट जॉब या फिर गवर्नमेंट जॉब किसी भी तरह का जॉब करते हैं, तो यहा Easly यहां से लोन ले सकते हैं।
▪︎ इसके अलावा अगर आप एक बिजनेसमैन है। आपका खुद का बिजनेस है तो भी आप यहां से लोन ले सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास बिजनेस भी नहीं है। आप कहीं जॉब भी नहीं करते हैं तो आप यहां से लोन नहीं ले सकते क्योंकि यहां पर सैलरीड पर्सन के लिए यह लोन है तो यहां पर जॉब आपके पास होना जरूरी है।
2:- Flexsalary App से कितना तक का लोन ले सकते हैं?
▪︎ अगर हम Flexsalary App पर लोन अमाउंट की बात करें तो आप यहां से ₹1,000 से लेकर ₹2,00,000 तक का लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
Fibe App Loan – Fibe App से लोन कैसे लें?
3:- Flexsalary App से लोन लेने के लिए हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
▪︎ अगर हम डॉक्यूमेंट की बात करें तो सबसे पहले आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
▪︎ Address Proof के लिए आप आधार कार्ड दे सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं तो एड्रेस प्रूफ में आपको यह डॉक्यूमेंट देना होगा।
▪︎ आपका Age 21 साल से ज्यादा होना चाहिए।
▪︎ आप इंडिया के निवासी होने चाहिए?
▪︎ आपके पास एक बैंक अकाउंट और उसका नेट बैंकिंग भी होना चाहिए।
▪︎ अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए कई बार हमसे वह बैंक स्टेटमेंट भी मांग लेते हैं तो आपके पास हो तो दे सकते हैं नहीं तो आप नेट बैंकिंग से ही वेरीफाई कर सकते हैं।
तो यहां से लोन लेने के लिए यह क्राइटेरिया आपको कंप्लीट करना होगा।
4:- Flexsalary App से लोन लेने पर कितना पर्सेंट का ब्याज लगाया जाता है?
▪︎ अगर हम ब्याज की बात करें तो यहां पर 0% लेकर 33% तक का ब्याज लगाया जाता है।
5:- Flexsalary App से कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं?
▪︎ अगर हम समय की बात करें कि आप कितने समय तक के लिए ले सकते हैं तो आप यहां से 10 Month से लेकर 36 Month तक के समय तक लिए आप लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
Navi Personal Loan – Navi App से लोन कैसे लें?
6:- Flexsalary App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस और GST चार्ज कितना लगता है?
▪︎ जब भी आप लोन अप्लाई करते हैं तो 1 टाइम ₹750 का प्रोसेसिंग फीस लगाया जाता है। यह सिर्फ एक बार ही लगाया जाता है।
▪︎ वहीं अगर GST चार्ज की बात करें तो GST चार्ज भी वन टाइम ₹300 लगाया जाता है।
7:- Flexsalary App से लोन लेना चाहिए या नहीं?
▪︎ दोस्तों अगर हम बात करें। Flexsalary App से लोन लेना चाहिए या नहीं। यह एप्लीकेशन रियल है या फेक तो दोस्तों सबसे पहले बात करें कि आपको लोन लेना चाहिए या नहीं तो यह आप पर डिपेंड करता है कि आपको पैसों का जरूरत है या नहीं। अगर आपको पैसों का जरूरत है तो आप अपने आसपास किसी से लीजिए। अगर कहीं से भी नहीं मिलता है तो आप यहां से ले सकते हैं।
▪︎ वहीं अगर हम बात करें कि Flexsalary एप्लीकेशन रियल है या फिर फेक है तो दोस्तों यह एप्लीकेशन 100% रियल है। RBI रजिस्टर्ड NBFC है तो आप इस पर ट्रस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह RBI के सभी रूल को मानते हुए ही आपको लोन देते हैं तो यहां से Easly लोन मिल जाता है।
8:- Flexsalary App से लोन कैसे लें?
▪︎ अब दोस्तों हम बात करें कि इस एप्लीकेशन में कैसे आप लोन अप्लाई कर सकते हैं तो सबसे पहले आपको Flexsalary App को डाउनलोड करना होगा। इसका Link मैं यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Official – Flexsalary loan App Link👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.flexsalary
▪︎ उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप अपना इसमें पर्सनल डिटेल देंगे जैसे आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, यह सभी चीजें ऐड करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप अपना ऑक्यूपेशन बताएंगे। आप क्या काम करते हैं, कहां पर काम करते हैं तो यह सभी चीजें ऐड करेंगे।
▪︎ उसके बाद आपका लोन अमाउंट अप्रूव हो जाएगा। आप अपने अकोडिंग अपना लिमिट सिलेक्ट करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप अपना लोन अमाउंट अपने बैंक में ट्रांसफर करेंगे।
दोस्तों अगर आपको लोन अप्लाई करने में कोई भी प्रॉब्लम आए तो मैं इसके ऊपर वीडियो बनाया हूं। मैं इसका लिंक भी यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके मेरा वीडियो भी देख सकते हैं।
Pkc computer Channel Link👇
https://youtube.com/c/PKCCOMPUTER
तो दोस्तों यह तरीका है। आप इस तरीके से Flexsalary App में लोन अप्लाई कर सकते हैं और उसे अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी Flexsalary से लोन ले सके।
Thank you…