flip cash loan app 2022 – flip cash loan kaise le 2022
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Flipcash app से लोन लेने का सबसे आसान तरीका अगर आप Flipcash से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को समझना होगा इनका क्या प्रोसेस है, क्या Rules है और यह किस को किस को लोन देते हैं?
तो दोस्तों अगर आपको भी पैसे का जरूरत है और आप किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं चाहते तो आप flipcash app से लोन ले सकते हैं और इसे लोन लेना भी काफी Easy है तो अगर आप इस से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान से पढ़िए। इनके रूल मैं आपको बताता हूं कि लोन लेने के लिए हमें क्या-क्या करना होगा
1:- Flipcash app से कौन-कौन लोन ले सकता है?
2:- Flipcash app से लोन लेने पर कितना पर्सेंट % का ब्याज लगता है?
3:- Flipcash app से कितना तक का लोन ले सकते हैं?
4:- Flipcash app से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
5:- Flipcash app से कितने टाइम तक का लोन मिलता है?
6:- Flipcash appसे लोन लेने के बाद उस पैसे को वापस कैसे करें?
1:- Flipcash app से कौन-कौन लोन ले सकता है?
1:- Flipcash app से कोई भी लोन ले सकता है। अगर आप जॉब करते हैं या फिर आप खुद बिजनेसमैन है। आपका कोई खुद का बिजनेस है। आपके पास शॉप है या फिर कोई भी काम करते हैं तो भी आप लोन ले सकते हैं।
2:- Flipcash app से लोन लेने पर कितना पर्सेंट % का ब्याज लगता है?
1:- Flipcash app से लोन लेने पर थोड़ा ब्याज ज्यादा लगता है क्योंकि यह थोड़े समय के लिए लोन देते हैं। जब भी हम लोन लेते हैं, चाहे आप कहीं से भी लोन लेंगे और थोड़े समय के लिए जब भी हम लोन लेते हैं तो उस पर ब्याज ज्यादा लगता है। यही कारण है कि Flipcash app से लोन लेने पर हमें 30% तक का ब्याज देखने के लिए मिलता है और कहीं से भी आप लोन लेंगे। थोड़े समय के लिए तो इतना आपको लगेगा ही लगेगा
3:- Flipcash app से कितना तक का लोन ले सकते हैं?
1:- Flipcash app से लोन हमें थोड़ा अमाउंट मिलता है जैसे आप ₹500 से लेकर के 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं और यह डिपेंड करता है। आपके पैन कार्ड और आप के आधार कार्ड के बेसिस पर हो सकता है कि आप यह अमाउंट जब वापस कर देंगे। थोड़ा लोन लेने के बाद उसे जब वापस कर देंगे तो लोन का अमाउंट बढ़ा दिया जाए, लेकिन शुरू में आपको थोड़ा ही लोन अमाउंट दिया जाता है जैसे 500 से लेकर के 50 हजार तक?
इसे भी पढ़िए
Paytm अकाउंट कैसे बनाएं और उसे कैसे चलाएं?https://pkchelp.com/paytm-account-kaise-banaye/
4:- Flipcash app से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
1:- Flipcash app से लोन लेने के लिए अगर हम डोकोमेंट की बात करें तो अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको पैन कार्ड अपना आधार कार्ड और आपको एक सेल्फी देना होता है। इसके बेसिस पर आपको लोन मिल जाएगा।
2:- अगर आप बिजनेसमैन है आप बिजनेस के बेसिस पर लोन लेते हैं तो आपको पैन कार्ड भी लेना होगा। आधार कार्ड भी देना होगा। एक सेल्फी वीडियो अपलोड करना होगा और जो भी आप बिजनेस करते हैं, उसके बारे में भी आपको बताना होगा। अपने बिजनेस के बारे में कंप्लीट डिटेल्स देंगे। उसके बाद आपको भी लोन मिल जाएगा।
5:- Flipcash app से कितने टाइम तक का लोन मिलता है?
1:- Flipcash app से लोन हमें थोड़े समय के लिए ही मिलता है। जैसे अगर हम लोन की बात करें तो 1 weeks से लेकर 2 Weeks के लिए लोन शुरू में आप को दिया जाता है। जब आप इतनी समय के लिए लोन लेते हैं और उसको सही समय में वापस कर देंगे। तब लिमिट भी बढ़ा दिया जाता है। उसके बाद आप 1 Months और 3 Months तक के लिए लोन ले सकते हैं
इसे भी पढ़िए
mPokket app से लोन कैसे लें?https://pkchelp.com/mpokket-loan/
6:- Flipcash appसे लोन लेने के बाद उस पैसे को वापस कैसे करें?
1:- Flipcash app से लोन लेना काफी इजी है और जब आप इसमें लोन ले लेंगे, उसके बाद इस एप्लीकेशन को फिर से ओपन करेंगे। जो भी पासवर्ड बनाए हैं। उस पासवर्ड को डाल कर के आप आएंगे। इसके होम स्क्रीन पर उसके बाद जितना भी लोन लिए रहेंगे उतना अमाउंट आपको होम स्क्रीन पर ही दिख जाएगा। उसके सामने Re payment का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करेंगे और लोन का पैसा वापस कर देंगे। लोन का पैसा वापस करना भी काफी इजी है। आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं। Googlepay – phonepe – Paytm – UPI – Bank account किसी से भी कर सकते हैं। काफी ईजी है।
तो दोस्तों यह है Flipcash app से लोन लेने का कंपलीट प्रोसेस दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अगर आपको लोन का जरूरत है तो आप बहुत ही Easy तरीके Loan से ले सकते हैं
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और आप किसी और से लोन लेना चाहते हैं या फिर आप किसी और एप्लीकेशन से लोन लेना सीखना चाहते हैं। समझना चाहते हैं तो भी मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा। मैं उसका रिव्यू करके आपको बताऊंगा और सरल तरीके से मैं आपको समझा लूंगा कि कैसे आप लोन ले सकते हैं।
Original Flipcash app link👇👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.flipcash.app
दोस्तों मैं आपको बता दूं। इस एप्लीकेशन में लोन का अमाउंट काफी कम है तो अगर आपको ज्यादा अमाउंट चाहिए। ज्यादा लोन चाहिए तो इसके ऊपर भी मैं काफी आर्टिकल लिख रखा हूं। इसी वेबसाइट पर आर्टिकल आपको मिल जाएगा। आप उसे पढ़ेंगे तो एक लाख दो लाख 5 लाख 1000000 तक का लोन ले सकते हैं। वह भी बिल्कुल कम ब्याज पर तो हर आदमी का अलग-अलग जरूरत होता है तो अगर आपको पैसे का जरूरत कम है तो आप इसे लोन लीजिए। अगर आपको पैसे का जरूरत ज्यादा है तो इसी वेबसाइट पर और भी आर्टिकल है। उनको आप पढ़िए और आप ज्यादा अमाउंट में लोन ले सकते हैं।