hdfc account opening – hdfc account opening online
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। HDFC Bank में Online खाता खोलने का सबसे आसान तरीका
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन खाता खोलना काफी ईजी हो गया है और बहुत सारे बैंक ऐसे हैं जो सुविधा देते हैं कि आप ऑनलाइन घर बैठे किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं।
तो दोस्तों उसी में से एक बैंक है। HDFC Bank – HDFC Bank भी हमें सुविधा देता है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं और आपको HDFC Bank के ब्रांच में जाना भी नहीं पड़ेगा। मतलब यह सारा काम ऑनलाइन होगा।
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि HDFC Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं।
दोस्तों यहां पर HDFC Bank में खाता खोलने से पहले हमें इनका रूल समझ लेना होगा। जैसे इसमें कौन कौन खाता खोल सकता है। हमारे पास खाता खोलने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए। इस तरीके की सभी जरूरी बातें हम पहले समझेंगे। उसके बाद अकाउंट ओपन करना भी सीखेंगे।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इनका रूल समझ लेते हैं पहले?
जैसे….
1:- HDFC Bank में कौन-कौन अपना खाता खोल सकता है?
2:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
3:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए हमें कितना चार्ज देना होगा?
4:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमें बैंक में कितना पैसा रखना होगा
5:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमको पासबुक एटीएम और चेक बुक कैसे मिलेगा?
6:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर जो भी हमें Video KYC करना होता है, उसमें हमें क्या-क्या करना होगा?
7:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं?
1:- HDFC Bank में कौन-कौन अपना खाता खोल सकता है?
1:- HDFC Bank में कोई भी अपना खाता ऑनलाइन खोल सकता है। चाहे आप कोई भी काम करते हो, फिर भी आप इसमें अकाउंट ओपन कर सकते हैं
जैसे …..
अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आप बिजनेसमैन है तो भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं। चाहे आप टीचर हैं, डॉक्टर हैं या फिर कुछ भी काम करते हैं। कोई भी काम करते हैं या नॉर्मल आदमी है तो भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
paisabazaar loan apply online – paisabazaar.com personal loan
2:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
1:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमें ज्यादा कुछ डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है। सिर्फ आपको आधार कार्ड देना होगा। पैन कार्ड देना होगा और आप अपना अकाउंट खुद ही ओपन कर सकते हैं।
3:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए हमें कितना चार्ज देना होगा?
1:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमें किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है। हमें कोई भी पैसा नहीं देना होता है। यह बिल्कुल फ्री है और आप इसमें फ्री अकाउंट ओपन कर सकते हैं
4:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमें बैंक में कितना पैसा रखना होगा
1:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलते हैं तो इसमें कुछ पैसे हमें मेंटेन करके रखना होता है। जैसे कभी ₹10000 बताते हैं कि आपको अपने अकाउंट में रखना होगा। यह अमाउंट कम भी हो जाता है। किसी किसी ब्रांच में 5000 है। किसी किसी ब्रांच में 2500 है। किसी किसी ब्रांच में 1000 है तो यह डिपेंड करता है। आपके ब्रांच पर यानी जो आपके एड्रेस के पास सबसे नजदीक ब्रांच है। वहां पर आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं कि इसमें अगर हम अकाउंट ओपन करते हैं तो हमें कितना पैसे मेंटेन करना होगा।
यानी यह अमाउंट सभी ब्रांच के लिए एक बराबर नहीं है। सबका अलग अलग है तो हो सकता है कि जो आपके नजदीक में HDFC का ब्रांच उसमें कम हो और हो सकता है कि उसमें ज्यादा भी हो तो यह आपको वहीं पर जा करके पता करना होगा या फिर इनका टोल फ्री नंबर भी मिलता है। उस पर कॉल करके भी पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
bajaj finserv personal loan 2022 – bajaj finserv loan apply 2022
5:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमको पासबुक एटीएम और चेक बुक कैसे मिलेगा?
1:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर हमें 07 दिन के अंदर अंदर पासबुक एटीएम और चेक बुक आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। जो भी आप के आधार कार्ड पर एड्रेस होगा, उसी एड्रेस पर भेज दिया जाएगा और अगर आप चाहे कि किसी दूसरे एड्रेस पर मैं मनाऊं तो आप मैनुअली भी भर के उसको अपने एड्रेस पर मंगा सकते हैं। आपके एड्रेस पर 07 दिन के अंदर आ जाएगा और यह बिल्कुल फ्री होगा आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा इसके लिए
6:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने पर जो भी हमें Video KYC करना होता है, उसमें हमें क्या-क्या करना होगा?
1:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए हमें इनमें Video KYC करना होता है। Video KYC करना है, काफी इजी है।
जब आप उसमें अकाउंट ओपन करेंगे तो वहां पर एक ऑप्शन आएगा। Video KYC के लिए Video KYC पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपका वीडियो कॉल लग जाएगा। HDFC Bank के ब्रांच में ब्रांच के तरफ से एक कर्मचारी आपसे वीडियो कॉल पर बात करेगा। आपका फेस देखेगा। आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड होना चाहिए। आपका पैन कार्ड देखेगा और एक प्लेन कागज पर आप से साइन करवा कर सिग्नेचर करवा कर वह देखेगा। उसके बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा। Video KYC करते समय अगर आपके मन में कोई भी क्वेश्चन आता है। बैंक से रिलेटेड तो आप उस कर्मचारी से पूछ सकते हैं और Video KYC होने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।
7:- HDFC Bank में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं?
1:- दोस्तों, HDFC Bank में खाता खोलने के लिए आपको कहीं पर भी जाने का जरूरत नहीं है। मैं इसका Link यहीं पर नीचे दे देता हूं। आप Link पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आप अकाउंट ओपन कर लेंगे।
HDFC Bank Opening Link👇
दोस्तों मैं HDFC Bank का Official Link ऊपर दे दिया हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे और अकाउंट ओपन करेंगे। अगर आपको अकाउंट ओपन करना नहीं आता है तो मेरा एक YouTube पर चैनल है। ( P K C VLOGS ) आप YouTube पर सर्च करेंगे। ( P K C VLOGS ) चैनल आपको मिल जाएगा और उस पर वीडियो मिल जाएगा कि HDFC Bank में ऑनलाइन खाता कैसे ओपन किया जाता है तो आप वीडियो देख कर के अपना खाता ओपन कर सकते हैं।
दोस्तों नीचे मैं आपको ( P K C VLOGS ) YouTube चैनल का Link भी दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट यूट्यूब पर चले जाएंगे और आप वहां पर वीडियो भी देख सकते हैं।
( P K C VLOGS ) YouTube channel Link 👇
https://youtube.com/c/PKCVLOGSP
तो दोस्तों यह है HDFC Bank में अकाउंट ओपन करने का Rules और आप इस तरीके से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं। यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिएगा ताकि और भी लोग HDFC Bank में घर बैठे ऑनलाइन खाता ओपन कर सकें।
Thank you