Navi Personal Loan – Navi App से लोन कैसे लें?
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम सीखने वाले हैं Navi App से लोन कैसे लिया जाता है?
दोस्तों आज के Date में अगर आप किसी से भी पूछते हैं कि मेरे को Personal लोन लेना है या फिर Home लोन लेना है तो कोई भी आपको Navi App के बारे में ही बताएगा क्योंकि Navi काफी पॉपुलर Application है। इस से लोन लेना काफी Easy है और सबसे अच्छा बात यह RBI रजिस्टर्ड NBFC है तो आप इस पर Easily ट्रस्ट कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम कंपलीट प्रोसेस समझने वाले हैं कि Navi Application में लोन कैसे अप्लाई किया जाता है और साथ के साथ उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन दोस्तों उससे पहले हमें Navi Application के बारे में समझना होगा कि Navi App से कितना तक का लोन ले सकते हैं। कितना ब्याज लगता है कितना प्रोसेसिंग फीस है तो यह सभी चीजें पहले हम समझ लेते हैं। उसके बाद हम Live Proof अप्लाई करना और बैंक में ट्रांसफर करना सीखेंगे।
तो चलिए देखते हैं।…
1:- Navi App से कौन-कौन लोन ले सकता है?
2:- Navi App से कितना तक का लोन ले सकते हैं?
3:- Navi App से लोन लेने के लिए हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
4:- Navi App से लोन लेने पर कितना परसेंट का ब्याज लगता है?
5:- Navi App से हम कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं?
6:- Navi App से लोन लेने पर कितना पर्सेंट का प्रोसेसिंग फीस और GST चार्ज लगता है?
7:- Navi App से लोन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए?
8:- Navi App में लोन कैसे अप्लाई करें?
1:- Navi App से कौन-कौन लोन ले सकता है?
1:- अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं। आप सैलरीड पर्सन है, चाहे आप गवर्नमेंट जॉब करते हैं या फिर प्राइवेट जॉब करते हैं। आप Navi App से लोन ले सकते हैं।
2:- इसके अलावा अगर आप एक Self Employed हैं। अगर आपका खुद का बिजनेस है। चाहे बिजनेस बड़ा हो या छोटा हो, आप Navi App से लोन ले सकते हैं।
3:- इसके अलावा अगर आप Home maker हैं, दर्जी हैं, वकील हैं, डॉक्टर हैं। आप किसी भी तरह का काम करते हैं। कहीं पर भी जॉब करते हैं। आप काफी इजी तरीके से Navi एप्लीकेशन से लोन अप्लाई कर सकते हैं।
2:- Navi App से कितना तक का लोन ले सकते हैं?
1:- दोस्तों यहां से आप 3 Tips का लोन ले सकते हैं।
2:- दोस्तों सबसे पहले हम पर्सनल लोन की बात करें तो पर्सनल लोन आप यहां से 5000 से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
3:- इसके अलावा अगर हम होम लोन की बात करें तो आप यहां से 5 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं।
4:- वहीं अगर हेल्थ इंश्योरेंस की बात करें तो आप यहां से 1 करोड़ तक का हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
Home credit personal loan – Home Credit से लोन कैसे लें?
3:- Navi App से लोन लेने के लिए हमारे पास कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
1:- दोस्तों अगर हम डॉक्यूमेंट की बात करें तो सबसे पहला नंबर कि आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। Address Proof के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
2:- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
3:- आपके पास उस बैंक का एटीएम कार्ड या फिर नेट बैंकिंग भी होना चाहिए। तो दोस्तों Navi App से लोन लेने के लिए आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
4:- Navi App से लोन लेने पर कितना परसेंट का ब्याज लगता है?
1:- अगर हम पर्सनल लोन पर ब्याज की बात करें तो यहां पर 9.9% से लेकर 45% तक का ब्याज आप पर लगाया जा सकता है।
2:- वहीं अगर होम लोन पर बात करें तो 7.89% तक का ब्याज लगाया जाता है।
5:- Navi App से हम कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं?
1:- दोस्तों अगर हम Navi Application पर पर्सनल लोन की बात करें तो आप पर्सनल लोन यहां से 3 महीने से लेकर 72 महीने तक के लिए ले सकते हैं।
2:- वहीं अगर हम होम लोन की बात करें तो होम लोन आप 30 साल के लिए ले सकते हैं।
6:- Navi App से लोन लेने पर कितना पर्सेंट का प्रोसेसिंग फीस और GST चार्ज लगता है?
1:- दोस्तों यहां पर अगर आप पर्सनल लोन अप्लाई करते हैं तो इसमें कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होता है। कोई भी GST चार्ज नहीं देना होता है। यह बिलकुल जीरो है और जीरो प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज पर आप लोन ले सकते हैं। दोस्तों यहां पर ध्यान रखिएगा कि टाइम टू टाइम इसमें थोड़ा बहुत चेंज भी होता रहता है तो होसके इस आर्टिकल को आप एक-दो साल बाद पड़े तो उसमें एक दो परसेंट का चार्ज लग रहा हो तो थोड़ा बहुत चेंज भी होता रहता है। लेकिन अभी के समय में इसमें कोई भी चार्ज नहीं है। यह बिलकुल 0 है।
2:- वहीं अगर होम लोन पर बात करें तो इस पर भी किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता। 0% पर जीरो GST चार्ज पर आप लोन अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
Kreditbee loan – Kreditbee loan details – Kreditbee loan interest rate
7:- Navi App से लोन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए?
1:- दोस्तों अब बात आता है कि क्या Navi App से हमें लोन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए Navi App रियल है या फिर Fake है Navi App से लोन लेते हैं तो क्या फायदा है, क्या नुकसान है?
2:- दोस्तों सबसे पहले बात करें कि Navi App से लोन लेना चाहिए या नहीं तो दोस्तों यह डिपेंड करता है। आप पर अगर आपको पैसों का जरूरत है और आपको कहीं से भी नहीं पैसा मिल रहा है तो आप Navi App से Loan ले सकते हैं। Navi Application पर ब्याज थोड़ा ज्यादा है, लेकिन यह RBI रजिस्टर्ड NBFC है तो यह सभी रूल को मानते हुए ही लोन देते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं उठता है। बाकी आप कोशिश कीजिए कि आप अपने आसपास ही लोन ले ले तो काफी अच्छा रहेगा। अगर आपको कहीं सेभी लोन नहीं मिलता है तब आप यहां से लोन ले सकते हैं।
2:- अगर हम बात करने की Navi App रियल है या फेक है तो यह एप्लीकेशन 100% रियल है।
3:- अगर हम बात करें कि इस से लोन लेने का क्या फायदा है तो दोस्तों इस से लोन लेने का फायदा यह है कि इस पर साथ के साथ ही पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। आपको Wait नहीं करना पड़ता है और अगर आपका Cibil Score अच्छा होता है तो आप जब भी अप्लाई करेंगे आपको 101% लोन मिल जाएगा।
8:- Navi App में लोन कैसे अप्लाई करें?
1:- Navi App से लोन लेने के लिए सबसे पहले Navi एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे।
2:- उसके बाद इसमें आप अपना पर्सनल डिटेल ऐड करेंगे।
3:- उसके बाद आप इसमें अपना एंप्लॉयमेंट डिटेल ऐड करेंगे।
4:- उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। उसके बाद KYC करेंगे।
5:- उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट इसमें ऐड करेंगे और उस पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर करेंगे।
Official- Navi App Link👇
https://mdeal.in/c_f12Vp
दोस्तों अगर आपको लोन अप्लाई करने में कोई भी प्रॉब्लम है तो मेरा एक यूट्यूब पर चैनल है। P K C VLOGS मैं उस पर वीडियो भी बनाया हूं। मैं अपने चैनल का लिंक भी दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके वीडियो भी देख सकते हैं।
YouTube – P K C VLOGS Link👇
https://youtube.com/c/PKCVLOGSP
दोस्तों यह है Navi App आप इसमें इस तरीके से लोन के लिए अप्लाई करेंगे और लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी लोन अप्लाई कर सकते हैं और लोन ले सके।
Thank you…