pan card apply – pan card apply online – e pan card apply online

pan card apply – pan card apply online – e pan card apply online

 

pan card apply

 

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका।

दोस्तों आज के समय में सबके पास पैन कार्ड होना चाहिए क्योंकि जब भी हम कोई भी काम कराने के लिए जाते हैं तो उसमें पैन कार्ड का जरूरत पड़ता है और पैन कार्ड सबके पास होना ही चाहिए।

दोस्तों आज के समय में आप कहीं पर भी जॉब करते हैं। वहां पर भी पैन कार्ड का जरूरत पड़ता है या फिर आप ऑनलाइन कहीं भी कोई भी काम करते हैं। ऑनलाइन अगर पैसा कमाते हैं तो उसमें भी पैन कार्ड का जरूरत पड़ता है तो ए काफी जरूरी होता है कि पैन कार्ड होना चाहिए तो दोस्तों अगर अभी तक आप पैन कार्ड नहीं बनवाए हैं या फिर नहीं बनाए हैं तो आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि घर बैठे आप अपने मोबाइल फोन से ही पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं?

तो दोस्तों अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने का जरूरत नहीं है और ना ही आपको पैसा खर्च करना होगा। आप बिल्कुल फ्री में आप खुद से ही अपने आप अपना पैन कार्ड बना सकते हैं

और जहां पर भी जरूरत पड़ता है तो आप इसको अपने यूज में ला सकते हैं। आप अपना काम कर सकते हैं करा सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी अपना पैन कार्ड खुद से बनाना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप पढ़िए। मैं इसमें आपको कंपलीट प्रोसेस बताता हूं कि आप अपना पैन कार्ड अपने मोबाइल फोन से कैसे बना सकते हैं

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं

1:- दोस्तों अपने पैन कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले हमें इनकम टैक्स के website पर जाना होगा। दोस्तों मैं इसका लिंक भी यहीं पर दे दूंगा। आप बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप पढ़िए। इस आर्टिकल के सबसे नीचे लास्ट में मैं इसका लिंक भी दे दूंगा।
तो मैं जो लिंक दूंगा आप उस पर क्लिक करके इनके वेबसाइट पर चले जाएंगे।

 

2:- जैसे ही मेरे दिए हुए Link पर क्लिक करेंगे तो Website ओपन हो जाएगा और पेन कार्ड बनाने के लिए थोड़ा सा स्क्रोल करके नीचे आएंगे तो वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा। ( Instant E-Pan ) तो आपको पैन कार्ड बनाने के लिए जस्ट (Instant E-Pan पर क्लिक करना है।

 

pan card apply

 

इसे भी पढ़ें👇

aadhar card change photo – आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें?

 

3:- उसके बाद आपके सामने लिस्ट आ जाएगा कि पैन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या आपके पास होना चाहिए और कितने समय में आपको पैन कार्ड मिल जाएगा तो वहीं पर नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा। Get New e-Pan तो आपको उसी पर क्लिक करना है।

 

pan card apply

4:- उसके बाद दोस्तों आपके सामने Options आएगा आधार कार्ड फील करने का तो जिसका भी पेन कार्ड बनाना चाहते हैं, उसका आधार कार्ड का जो 12 अंक का जो नंबर होता है, वह नंबर डालेंगे। उसके बाद नीचे टीकमार्क लगाएंगे और Continue पर क्लिक करना है।

 

pan card apply

 

 

इसे भी पढ़ें👇

aadhar card upload online – aadhar card Change address

5:- उसके बाद उनका Term and condition आएगा। उसे हमें एक्सेप्ट करना होगा तो जस्ट उसमें टीकमार्क लगाएंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।

6:- उसके बाद आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर 6 अंक का OTP आएगा। OTP को फील करना होगा। उसके बाद टीकमार्क का जो ऑप्शन है, उसमें टीकमार्क लगाएंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।

 

pan card apply

 

7:- उसके बाद जो भी आपके आधार कार्ड में डिटेल्स होगा, वह डिटेल्स ऑटोमेटिक ही ले लेगा। जैसी आप का नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडर मोबाइल नंबर सब कुछ ऑटोमेटिक ही ले लेगा। वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा। Link Email Id अगर आप के आधार कार्ड में Email Id Link होगा तो वहां पर लिंक दिखेगा। मतलब Email Id दिखेगा और नहीं तो लिंक करने का ऑप्शन आएगा तो चाहे तो आप अपने पैन कार्ड में Email Id भी लिंक कर सकते हैं यह काफी जरूरी होता है। कोई भी अगर सूचना होता है तो आप को Email के जरिए मिलता रहेगा तो चलिए हम Email Id लिंक करेंगे तो जस्ट Link Email Id पर क्लिक करेंगे।

 

8:- उसके बाद जो भी आप अपने पैन कार्ड में Email Id लिंक करना चाहते हैं, वह Email Id डालेंगे और Send Otp पर क्लिक करेंगे।

 

pan card apply

 

इसे भी पढ़ें👇

aadhar card – adhaar card update – आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर

 

9:- उसके बाद जो भी आप Email Id दिए हैं उस पर 5 अंक का वो OTP आएगा। वो OTP डाल करके सबमिट करना होगा तो Email Id वेरीफाई हो जाएगा।
उसके बाद नीचे टीकमार्क करने का ऑप्शन आएगा। टीकमार्क लगाएंगे। उसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे।

 

pan card apply

 

10:- उसके बाद दोस्तों जस्ट आपका पैन कार्ड बन गया। आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया और अब आपको एक नंबर मिलेगा। इस नंबर से आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको ज्यादा जरूरी है तो दोस्तों यहां से पेन कार्ड बनाने पर बिल्कुल भी टाइम नहीं लगता। मुश्किल से 10 मिनट में पैन कार्ड बंद करके रेडी हो जाता है और आप डाउनलोड भी कर सकते हैं तो जस्ट आपका एप्लीकेशन सबमिट हो गया। अब आपको कुछ नहीं करना है
और अब आपको नीचे Options दिखेगा। Go to Login आपको उस पर क्लिक करना है।

 

pan card apply

 

11:- उसके बाद आपके सामने Login करने का ऑप्शन आएगा। आपको कुछ नहीं करना है। नीचे आपको Back बटन दिखेगा। Back पर क्लिक करेंगे और आप इस वेबसाइट के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। बिल्कुल Back आ जाएंगे। अब आप का पैन कार्ड बन गया।

 

pan card apply

 

 

12:- उसके बाद दोस्तों जो भी हम पैन कार्ड बनाए हैं तो उसे हमें डाउनलोड करना होगा। अगर हमें जरूरत है तो तो इसके लिए जस्ट हम इस वेबसाइट के होम स्क्रीन पर आएंगे तो वही पर हम एक Options दिखेगा। Instant E-Pen उसी पर क्लिक करके पैन कार्ड बनाए थे तो जस्ट हमें उसी पर क्लिक करना है।

 

pan card apply

 

13:- तो दोस्तों पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यहां पर एक Options दिखेगा। Check State Download Pan जस्ट आपको उसी के नीचे एक ऑप्शन दिखेगा। Continue उसी पर आपको क्लिक करना है।

 

pan card apply

 

14:- उसके बाद आपको आधार नंबर डालने का ऑप्शन आएगा तो जस्ट आपको अपना आधार नंबर डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।

 

pan card apply

 

15:- उसके बाद आप के आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर फिर से OTO जाएगा। OTP को डाल करके Continue करेंगे।

 

pan card apply

16:- उसके बाद आपके सामने आ जाएगा। अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए तो आप यहां पर अपने पैन कार्ड को ओपन करके देख भी सकते हैं और आप चाहें तो अपने पैन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अगर आप यहां से डाउनलोड करते हैं तो जस्ट आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा और आप इसको जहां मर्जी वहां पर यूज कर सकते हैं।

 

pan card apply

 

तो दोस्तों यहां से पैन कार्ड बना सकते हैं और तुरंत साथ के साथ डाउनलोड करके यूज भी कर सकते हैं। दोस्तों यहां से पैन कार्ड बनाते हैं तो आपके घर पर पैन कार्ड नहीं आएगा। अपने घर पर पेन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो आपको ₹106 का पेमेंट करना होगा तो चलिए यह नेक्स्ट आर्टिकल में मैं आपको सिखाऊंगा कि आप अपना पैन कार्ड अप्लाई कर लिए हैं। तो उसको घर पर कैसे मनाया जाता है ₹106 का पेमेंट करके।

तो दोस्तों अब चलिए मैं इनकम टैक्स का जो Website है उसका Link भी यहीं पर दे देता हूं। आप इस पर क्लिक करके उनके Website पर चले जाएंगे और जो Step बताया यह Step अप्लाई करके आप अपना पैन कार्ड खुद से ही बना सकते हैं।

Original..
Income Tax website Link👇

https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

 

 

तो दोस्तों अगर आपको पैन कार्ड अप्लाई करने में कोई भी प्रॉब्लम आता है तो मेरा एक YouTube पर चैनल है। ( P K C HELP ) मैं उस चैनल का लिंक भी यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके मेरे चैनल पर चले जाएंगे और वहां पर पैन कार्ड कैसे अप्लाई किया जाता है। मैं वीडियो बनाया हूं। आप देख भी सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।

( P K C HELP ) YouTube Channel Link👇

https://youtube.com/c/PKCHELP

 

 

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपना पैन कार्ड बना सकते हैं तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी पैन कार्ड बना सके।

 

Thank you

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube
YouTube