sbi account opening – yono sbi account opening
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। State Bank of India ( Yono SBI ) में घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलने का सबसे आसान तरीका।
दोस्तों आज के समय में State Bank Of India के तरफ से फैसिलिटी मिलता है कि आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फोन से खाता ओपन कर सकते हैं।
दोस्तों वैसे तो आपके पास काफी सारे विकल्प है। State Bank Of India में खाता ओपन करने का आप चाहें तो अपने ब्रांच में भी जाकर के खाता ओपन कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो ऑनलाइन घर बैठे भी खाता ओपन कर सकते हैं तो दोस्तो आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि ऑनलाइन अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से खाता कैसे ओपन किया जाता है।
तो दोस्तों अगर आप भी State Bank Of India में अपना खाता ओपन करना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान से पढ़िए और चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि खाता कैसे ओपन किया जाता है।
दोस्तों State Bank Of India में खाता ओपन करने से पहले हमें यह समझना होगा कि State Bank Of India में ऑनलाइन खाता खोलने का क्या नियम है। क्या रूल है। इसमें कौन-कौन खाता खोल सकता है। खाता खोलने पर कितना चार्ज लगेगा और इसमें हमें कितना पैसा रखना होगा। मतलब इनके सभी नियम को पहले समझेंगे। उसके बाद Live खाता ओपन करना भी सीखेंगे तो चलिए हम पहले इनके नियम समझते हैं
जैसे……..
1:- State Bank Of India में कौन-कौन खाता खोल सकता है?
2:- State Bank Of India में खाता खोलने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
3:- State Bank Of India में खाता खोलने पर हमें कितना लिमिट मिलता है पैसे रखने के लिए।
4:- State Bank Of India में ऑनलाइन खाता खोलने पर कितना प्रोसेसिंग चार्ज लगता है?
5:- ऑनलाइन खाता खोलने पर पासबुक चेक बुक एटीएम कार्ड कैसे मिलता है?
6:- खाता खोलते समय Video KYC कैसे करें?
7:- State Bank Of India में खाता कैसे खोलें?
1:- State Bank Of India में कौन-कौन खाता खोल सकता है?
1:- State Bank Of India में कोई भी अपना अकाउंट ओपन कर सकता है। अगर आप एक नॉर्मल आदमी है तो भी अगर आप एक बिजनेसमैन है तो भी डॉक्टर है तो भी आप कोई भी काम करने हैं। आप State Bank Of India में ( Yono SBI ) में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें👇
fi money bank account opening 2022 – how to open fi money account 2022
2:- State Bank Of India में खाता खोलने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
1:- State Bank Of India में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए अगर आप एक नॉर्मल आदमी है। कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको आधार कार्ड देना होगा। पेन कार्ड देना होगा जहां पर भी जॉब करते हैं तो वहां पर आपको कितना सैलरी मिलता है। यह सब बताना होगा और आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
2:- इसके अलावा अगर आप एक बिजनेसमैन है। डॉक्टर हैं या फिर कोई भी काम करते हैं तो आप क्या काम करते हैं, उसके बारे में आपको बताना होगा। कितना सैलरी आपको मिलता है या फिर कितना इनकम है। यह आपको बताना होगा और आपको आधार कार्ड पैन कार्ड देना होगा और आप भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
3:- State Bank Of India में खाता खोलने पर हमें कितना लिमिट मिलता है पैसे रखने के लिए।
1:- State Bank Of India में Saving Account ओपन करने पर दो तरह का अकाउंट होता है। एक होता है Insta+ Saving Account अगर आप Insta+ Saving Account ओपन करते हैं तो इसमें आपको कोई भी लिमिट नहीं है। आप जितना मर्जी उतना पैसे रख सकते हैं, निकाल सकते हैं। मतलब आप लेन देन कर सकते हैं। इसमें पैसे रखने या फिर निकालने का कोई भी पाबंदी नहीं है।
2:- वहीं आप Limited Saving Account ओपन करते हैं तो उसमें पैसों का लिमिट रहता है और आप साल में ₹100000 रख सकते हैं और ₹100000 निकाल सकते हैं तो आपको हमेशा Insta+ Saving Account ओपन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें👇
bajaj finserv personal loan 2022 – bajaj finserv loan apply 2022
4:- State Bank Of India में ऑनलाइन खाता खोलने पर कितना प्रोसेसिंग चार्ज लगता है?
1:- State Bank Of India में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने पर हमें किसी भी तरह का कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है। इसमें किसी भी तरह का Hidden चार्ज भी नहीं है। मतलब आप इसमें बिल्कुल फ्री में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अपने घर बैठे इसमें कोई भी आपको चार्ज नहीं देना होगा।
5:- ऑनलाइन खाता खोलने पर पासबुक चेक बुक एटीएम कार्ड कैसे मिलता है?
1:- State Bank Of India में ऑनलाइन खाता खोलने पर जो भी आपका पासबुक है, चेक बुक है और एटीएम कार्ड है। वह आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। जो भी आप अकाउंट ओपन करते समय एड्रेस दिए हैं, उसी एड्रेस पर भेज दिया जाएगा जो आपके आधार कार्ड पर एड्रेस है। उस एड्रेस पर भेजा जाएगा। डाक के मदद से
अगर आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते हैं और आपके घर पर आपका पासबुक चेक बुक एटीएम कार्ड नहीं आता है तो आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर की भी ले सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में आपके घर पर ही भेज दिया जाता है।
6:- खाता खोलते समय Video KYC कैसे करें?
1:- State Bank Of India में ऑनलाइन खाता खोलते हैं तो लास्ट स्टेप में आपको Video KYC करना होता है। Video KYC करते हैं तो वहां पर बैंक की तरफ से कोई भी एक एजेंट आपसे वीडियो कॉल पर बात करेगा। वहां पर आपका फेस देखेगा। आपके पास ओरिजिनल Pen Card होना चाहिए। ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए और एक कॉपी और कलम होना चाहिए जिस पर सिग्नेचर करके उसे दिखाएंगे और आपका Video KYC भी कंप्लीट हो जाएगा।
7:- State Bank Of India में खाता कैसे खोलें?
1:- State Bank Of India में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने का जरूरत नहीं है। मैं उसका अकाउंट ओपन करने का Link नीचे यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे और अकाउंट ओपन करेंगे।
Original
YONO SBI Account Opening Link👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sbi.lotusintouch
दोस्तों अकाउंट ओपन करने का लिंक ऊपर दे दिया हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे। अकाउंट ओपन करेंगे।
दोस्तों आपको Yono SBI में अकाउंट ओपन करने पर कोई भी प्रॉब्लम आता है तो मैं इसके ऊपर कंप्लीट Video बनाया हूं। मेरा एक YouTube पर चैनल है ( P K C VLOGS ) उस चैनल का Link भी मैं नीचे यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करेंगे। मेरे चैनल पर चले जाएंगे और वहां पर वीडियो भी देख सकते हैं। मैं स्टेप बाय स्टेप बताया हूं कि Yono SBI में अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है।
( P K C VLOGS ) YouTube Channel link 👇
https://youtube.com/c/PKCVLOGSP
तो दोस्तों इस तरीके से ( Yono SBI ) State Bank Of India में अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो आप मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी YONO SBI में अकाउंट ओपन कर सकें।
Thank you