Stashfin Se Loan Kaise Le – StashFin से लोन कैसे लें?

Stashfin Se Loan Kaise Le – StashFin से लोन कैसे लें?

stashfin se loan kaise le

 

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं। StashFin से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है और साथ के साथ उसे बैंक में कैसे ट्रांसफर किया जाता है?

दोस्तों StashFin एक क्रेडिट लाइन एप्लीकेशन है। जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं और इस पर जो भी आपको लोन अप्रूव होता है तो यहां पर दो सुविधा मिलता है। सबसे पहला आप चाहे तो इस पैसा को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो इस पैसे को इनका क्रेडिट कार्ड लेकर के उस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप यूज कर सकते हैं। शॉपिंग करने में तो यह दोनों सुविधा मिलता है। आप चाहे तो बैंक में ले लीजिए। आप चाहे तो इनका क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग कीजिए।

तो दोस्तो आज के आर्टिकल में मैं आपको यही सिखाने वाला हूं कि StashFin पर लोन के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है। उस पैसे को अपने बैंक में कैसे ट्रांसफर किया जाता है। इनका क्रेडिट लाइन क्या होता है। क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट होता है और इसको कैसे यूज करते हैं तो यह सभी चीजें हम इस आर्टिकल में समझेंगे तो आप बिल्कुल Step by stap ध्यान से पढ़िए और चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों यहां से लोन लेना और इनका क्रेडिट कार्ड लेना तो हम सीखेंगे, लेकिन उससे पहले हम इनका Terms and condition! समझना होगा कि यहां से कौन-कौन लोन ले सकता है। लोन लेने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट होना चाहिए। कितना ब्याज लगता है। प्रोसेसिंग फीस कितना है और लोन लेना भी चाहिए या नहीं तो यह चीजें पहले हम समझते हैं उसके बाद हम लोन लेंगे।

जैसे …

1:- StashFin क्या है?
2:- StashFin से कौन-कौन लोन ले सकता है?
3:- StashFin से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
4:- StashFin से आप कितना तक का लोन ले सकते हैं?
5:- StashFin से लोन लेने पर कितना % का ब्याज लगता है?
6:- StashFin से कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं?
7:- StashFin से लोन लेने का क्या फायदा और क्या नुकसान है?
8:- StashFin से लोन कैसे लें?

1:- StashFin क्या है?
▪︎ दोस्तों StashFin एक फाइनेंसियल एप्लीकेशन है। आप यहां से सभी तरह का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आप इनका क्रेडिट लाइन भी एक्टिवेट कर सकते हैं और इसको यूज़ कर सकते हैं।

2:- StashFin से कौन-कौन लोन ले सकता है?
▪︎ StashFin से सभी तरह के लोग लोन ले सकते है। जैसे मान लीजिए कि अगर आप जॉब करते हैं प्राइवेट सेक्टर में या फिर कोई Public Sector में या फिर आप टीचर हैं या फिर आप कोई भी काम करते हैं तो आप StashFin से लोन ले सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें👇
Fibe App Loan – Fibe App से लोन कैसे लें?

 

▪︎ इसके अलावा अगर आप एक बिजनेसमैन हैं। आपका खुद का बिजनेस है। चाहे कोई भी बिजनेस हो, किसी भी तरह का बिजनेस हो बिजनेस बड़ा हो या छोटा हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। आप अगर बिजनेस करते हैं तो आप अपने बिजनेस के परपस से आप यहां से लोन ले सकते हैं।

3:- StashFin से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट होना चाहिए?
▪︎ StashFin से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
▪︎ इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
▪︎ अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट कुछ भी दे सकते हैं।
▪︎ आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसका नेट बैंकिंग भी होना चाहिए।
▪︎ आप यहां पर एक बात ध्यान रखिएगा कि आप इंडिया के निवासी होने चाहिए तभी आप लोन अप्लाई कर सकते हैं।
▪︎ यहां से लोन लेने के लिए आपका Age 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए या 18 वर्ष होना चाहिए तभी आपको लोन दिया जाएगा।

4:- StashFin से आप कितना तक का लोन ले सकते हैं?
▪︎ StashFin से लोन अमाउंट की बात करें तो आप यहां से 1000 से लेकर 500000 तक का लोन ले सकते हैं।

5:- StashFin से लोन लेने पर कितना % का ब्याज लगता है?
▪︎ अगर हम StashFin से लोन लेने पर ब्याज की बात करें तो ब्याज यहां पर थोड़ा ज्यादा है। आपको यहां पर 11.99% से लेकर 59.99% के बीच में ब्याज लगाया जा सकता है।
▪︎ यहां से लोन लेते हैं तो एक बात का फायदा है कि यहां पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाया जाता है। प्रोसेसिंग फीस 0 है।

 

इसे भी पढ़ें👇
Navi Personal Loan – Navi App से लोन कैसे लें?

6:- StashFin से कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं?
▪︎ अगर हम बात करें कि StashFin से आप कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं तो आप कम से कम 3 महीना और ज्यादा ज्यादा 36 महीने तक के समय तक के लिए लोन ले सकते हैं।

7:- StashFin से लोन लेने का क्या फायदा और क्या नुकसान है?
▪︎ अगर हम StashFin से लोन लेने पर फायदे की बात करें तो फायदा यह है कि आप काफी कम Doqment देकर के लोन ले सकते हैं। यहां से लोन लेते हैं तो 100% आपको लोन मिल जाता है। इसके अलावा आप यहां से क्रेडिटलाइन एक्टिवेट कर सकते हैं। फ्री में इनका क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और उसको यूज कर सकते हैं।
▪︎ अगर हम यहां से नुकसान की बात करें तो नुकसान कोई ज्यादा नहीं है। आपको लोन मिल जाता है लेकिन ब्याज थोड़ा ज्यादा है यहां पर बस यही है – बाकी यह एप्लीकेशन सही है। RBI रजिस्टर्ड NBFC है तो आप ट्रस्ट कर सकते हैं।

8:- StashFin से लोन कैसे लें?
▪︎ अब दोस्तों लास्ट में बात करें कि StashFin से आप लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको StashFin एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। इसका Link मैं यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

StashFin Loan App Link👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.stashfin.android

▪︎उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करेंगे मोबाइल नंबर से रजिस्टर करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप इसमें अपना पर्सनल डिटेल ऐड करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप अपना इसमें एडिशनल डिटेल ऐड करेंगे।
▪︎ उसके बाद आपका लोना Apruval हो जाएगा। आप अपना लोन अमाउंट सिलेक्ट करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप इसमें KYC करेंगे।
▪︎ उसके बाद आप चाहे तो उस पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उसके क्रेडिट कार्ड को लेकर आप उस पैसे को यूज कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको लोन अप्लाई करने में कोई भी प्रॉब्लम आता है तो मैं इसके ऊपर वीडियो भी बनाया हूं। मैं उसका Link यहीं पर दे देता हूं। आप उस पर क्लिक करके मेरे चैनल पर जा सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं।

 

Channel link👇
https://youtube.com/c/PKCCOMPUTER

 

तो दोस्तों यह है StashFin आप इसमें इस तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं।

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो तो मेरे को कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी लोन ले सके।

Thank you..

Leave a Comment

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube
YouTube